वह बरगद  पेड़  

गांव के बीच का 
वह बरगद का पेड़ 
उदास है आज। 
कभी -----
गांव के अच्छे -बुरे 
बक्तों का इतिहास 
बुनता रहा है वह पेड़। 
जुम्मन और अलगु की 
दोस्ती का गबाह 
गिरिजा और गुरुद्वारों में 
समन्यब्यता  का सूत्रधार 
आज बिस्मित है 
वह पेड़ ----------
शाम की गोधूलि बेला  में 
नहीं जमता है वहां 
कोई चौपाल 
ईद और दिवाली पर 
नहीं बांटती है 
वहां मिठाइयां 
ग्रीष्म की चांदनी रातों में 
नहीं बिछती है वहां 
अब-------------
अगल -बगल  में 
जुम्मन और अलग की चारपाइयां 
आखिर कियों। …?
वह बरगद का पेड़ 
नहीं समझ प् रहा है 
कइयों बढ़ गयी है 
यह दूरियां 
 


Comments

Popular posts from this blog